JAMSHEDPUR: अग्रसेन भवन के प्रांगण में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के मेधावी बच्चों के विभिन्न परीक्षाओं में जो सफलता प्राप्त की है। उसका प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश अग्रवाल (मेंगोटिया) थे l इस समारोह में दसवीं, बारहवीं, सीए, आईआईटी, बीए, एमबीए आदि विभिन्न प्रकार के परीक्षाओं में समाज के बच्चों ने जो सफलता प्राप्त की है। इसके लिए उनका मनोबल बढ़ाने के प्रति पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने सम्मानित किया।
बच्चों के हाथों में समाज का भविष्य
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गयी। इस कार्यक्रम पर जिला अध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल जी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया तथा उन्हें जीवन में अनेकों सफलताएं प्राप्त करने के लिए बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि यह छात्र छात्राओं की मेहनत का सम्मान है। मुझे आज समाज के होनहार छात्रों को सम्मानित करके हर्ष महसूस हो रहा है। इन्ही बच्चों के हाथों में समाज का भविष्य है।
हमारे बच्चे नाम रोशन कर रहे
महासचिव सीए विवेक चौधरी ने कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दुध है, जो पियेगा दहाड़ेगा l हमारे बच्चे हर क्षेत्र में देश व समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुकेश मित्तल जी के अध्यक्षता में हमारा समाज एक नयी दिशा में आगे बढ़ रहा है।
देश ही नहीं विदेशों में भी परचम लहराना है
इस सम्मान समारोह में बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता तथा समाज के गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। समाजसेवी रमेश अग्रवाल (मेंगोटिया) ने कहा कि समाज के बच्चों को केवल देश ही नहीं विदेशों में भी परचम लहराना है। साथ ही समाज का कोई भी बच्चा पैसे के अभाव में अशिक्षित न रहे। सिंहभूम चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया, माहेश्वरी समाज पूर्व क्षेत्र के संयुक्त सचिव श्री चित्तरमल धूत, श्री निर्मल काबरा, श्री ओम रिंगसिया, श्री अशोक मोदी एवम श्री संतोष अग्रवाल ने भी अपने विचार प्रकट किए। अंत में धन्यवाद् ज्ञापन श्री मोहित शाह जी ने किया एवं सभी ने भोजन का आनंद लिया ।