पटना मेट्रो को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इसके तहत अब पटना मेट्रो पटना एयरपोर्ट और तख्त हर मंदिर, साहिब गुरुद्वारा तक चलेगी। इसके लिए जल्द ही डीपीआर तैयार की जाएगी। अगले साल जुलाई तक पटना में पहली मेट्रो रेल दौड़ाने का लक्ष्य है। हालांकि अभी कई जगह काम अधूरे पड़े हैं, जिन्हें पूरा करने की जरूरत है।
राज्य सरकार जल्द ही पटना मेट्रो का विस्तार करेगी। पटना एयरपोर्ट और पटना सिटी के तख्त हर मंदिर साहिब गुरुद्वारा को भी मेट्रो रेल से जोड़ने की योजना है। इसके लिए जल्द ही डीपीआर बनाया जाएगा। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, डीपीआर बनाने के लिए जल्द ही राइट्स से अनुरोध किया जाएगा।
वर्तमान में पटना मेट्रो के दो कोरिडोर पर काम चल रहा है। इसमें दानापुर से खेमनीचक तक कोरिडोर-एक और पटना स्टेशन से न्यू आइएसबीटी तक कोरिडोर-दो है। इसके जरिए संपतचक के पास बने पटना के नए बस स्टैंड के साथ पटना जंक्शन और राजेंद्रनगर टर्मिनल जैसे रेलवे स्टेशन को मेट्रो रूट से जोड़ा जा चुका है, मगर अभी तक पटना एयरपोर्ट को मेट्रो रूट से नहीं जोड़ा गया था।
अगले साल जुलाई तक पटना में पहली मेट्रो रेल दौड़ाने का लक्ष्य है। सबसे पहले प्रायोरिटी कोरिडोर में मलाही पकड़ी से न्यू आइएसबीटी तक पांच स्टेशनों के बीच पटना मेट्रो दौड़ेगी। इसको लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग और मेट्रो अधिकारियों के बीच बैठक कर सहमति बना ली गई है। इस एलिवेटेड रूट में 75 प्रतिशत से अधिक सिविल वर्क पूरा हो चुका है।