SIMDEGA: सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना इलाके में उग्रवादियों ने शनिवार देर रात सड़क निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि उग्रवादी हथियार से लैस होकर आये थे। जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी । बताया जा रहा है कि लेवी को लेकर उग्रवादियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।