JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के मानगो के प्रभावित दुकानदारों से मिलने चार दिनों बाद बुधवार को मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने बारी- बारी से प्रभावित दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें पुनर्वासित कराए जाने का भरोसा दिलाया। बन्ना गुप्ता मीडिया के सवालों से झल्लाते नजर आए। ढाई सौ फुटपाथी दुकानों को उजाड़ने के बाद नगर निगम की ओर से मात्र 45 दुकानदारों को पुनर्वासित कराया जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री के दावों में दुकानदारों को कितना भरोसा होगा यह तो आने वाला वक्त तय करेगा। बता दे कि पहले दिन से ही स्वास्थ्य मंत्री का विरोध शुरू हो गया था। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने साफ शब्दों में कहा कि जो जरूरतमंद होंगे उन्हें जमीन आवंटित कराया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे दुकानदार भी हैं जो दुकानदार कम भू-माफिया ज्यादा है। ऐसे लोग जिन्होंने दुकान घेर कर रखा है, वैसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है।