बेतिया में मैनाटांड़ थाना क्षेत्र में एक 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची को उठाकर निर्वस्त्र कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार की रात अपने दरवाजे पर बैठी एक 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची को उसी गांव के 45 वर्षीय व्यक्ति ने उठा लिया। इसके बाद गांव के पास सरेह में ले जाकर निर्वस्त्र कर दिया। इस पर बच्ची ने शोर मचाया, जिसपर आरोपी बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित नाबालिग बच्ची के पिता ने मैनाटांड़ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
शराब के नशे में बहला-फुसलाकर ले गया
थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि पीड़ित के पिता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि मेरी बेटी दरवाजे पर बैठी हुई थी। उसी दौरान गांव के ही इस्लाम मियां का 45 वर्षीय पुत्र अमीर हसन शराब के नशे में आया और मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया। मैंनाटाड़ मुख्य पथ की ओर ले जाकर उसको निर्वस्त्र कर छेड़छाड़ करने लगा। बच्ची द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाने लगा। तभी मेरी बेटी चीखने-चिल्लाने लगी। आवाज सुन लोगों को आते देख आरोपी मेरी बेटी को छोड़ कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी अमीर हसन को गिरफ्तार कर लिया है।