चुनाव में जीतने वाले नेताओं पर वादों को भूल जाने का आरोप जनता अक्सर लगाती रहती है। आरोप यहां तक लग जाते हैं कि चुनाव जीतने के बाद नेता ने अपने क्षेत्र में कदम तक नहीं रखा। लेकिन एक ऐसा मामला आया है, जिसमें नेताजी अपनी शादी में ही जाना भूल गए। नेताजी भी कोई छोटे-मोटे नहीं है, सत्ताधारी दल के विधायक हैं।
ओड़िसा का है मामला
ओड़िसा में बीजू जनता दल के विधायक हैं बिजय शंकर दास। तिरतोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने बिजय शंकर दास पर आरोप लगा है कि वे अपनी ही शादी में आना भूल गए। आरोप लगाने वाली लड़की विधायक की प्रेमिका है। यह आरोप सिर्फ आरोप भर नहीं है, विधायक जी पर केस भी दर्ज हो गया है।
विधायक ने दी सफाई
वैसे इस मामले में विधायक जी का कहना है कि शादी की मुझे जानकारी ही नहीं दी गई। जबकि उनकी प्रेमिका का आरोप है कि तीन साल से दोनों का संबंध है। 17 मई को शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था। लेकिन तय तिथि पर विधायक पहुंचे ही नहीं। वैसे विधायक जी शादी से मुकर नहीं रहे हैं। उनका कहना है कि उक्त लड़की उनकी प्रेमिका ही है। शादी भी करेंगे। लेकिन जो तिथि तय हुई थी, उसके बारे में उनके पास जानकारी ही नहीं थी।