रांची : होली और शबे बरात के मद्देनजर रांची पुलिस अलर्ट है । ऐसे में असामाजिक तत्वों और और दंगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी । ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर त्यौहार संपन्न कराया जाए । रांची पुलिस ने असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के लिए पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल आयोजित की । जिसमें एसएसपी ने दंगाइयों से निपटने के लिए दिशा निर्देश देते नजर आए।
असामाजिक तत्व हो जाए सावधान
असामाजिक तत्व हो जाए सावधान क्योंकि रांची पुलिस ने उपद्रवियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। रांची पुलिस लाइन में चल रही लाठियां और टीयर गैस यह बताने के लिए काफी है कि उपद्रव करने वाले और असामाजिक तत्वों से रांची पुलिस सख्ती से निपटेगी। रांची एसएसपी ग्रामीण एसपी सहित पुलिस पदाधिकारियों ने दंगाइयों से निपटने के लिए कड़ा दिशा निर्देश जारी किए हैं मॉक ड्रिल के दौरान एसएसपी ने उपद्रवियों से निपटने के लिए कई टिप्स देते नजर आए इस दौरान टियर गैस और रबड़ बुलेट का भी इस्तेमाल किया गया होली और शबे बरात के मद्देनजर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है रविंद्र चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है साथ ही अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर QRT टीम फौरन मुस्तैद रहेगी..