रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री रामदास अठावले ने नीतीश कुमार को NDA में शामिल होने का न्यौता दे दिया है। हालांकि यह बात उन्होंने सीधे तौर पर तो नहीं कहीं। पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को पीएम मोदी का दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी दोनों अच्छे दोस्त है। उन्हें अब हमारे साथ आ जाना चाहिए, हम नीतीश कुमार की कमी को महसूस करते हैं।
“इंडिया नाम का नीतीश कुमार ने किया था विरोध”
रामदास अठावले पटना दौरे पर आए है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। पत्रकार ने जब नीतीश कुमार को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे यानि NDA के मित्र हैं, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के भी मित्र हैं। उन्हें हमारे साथ चले आना चाहिए। पत्रकारों ने जब रामदास अठावले से विपक्षी गठबंधन इंडिया को लेकर सवाल पूछा था इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इंडिया नाम का भी विरोध किया था पर उनकी कोई बात नहीं सुनी जाती, इसलिए हमें लगता है कि उन्हें विपक्षी पार्टियों की मुंबई की बैठक में शामिल नहीं होना चाहिए। उस गठबंधन में कोई दम नहीं। वहां हर कोई प्रधानमंत्री पद का दावेदार है। उन्हें हमारे पास लौट आना चाहिए। वहीं मणिपुर को लेकर उन्होंने कहा कि मणिपुर के मसले पर सरकार संसद में चर्चा कराने को तैयार है। लेकिन विपक्षी पार्टियां उससे भाग रही है।
राजगीर में मलमास पर शनिवार को हुआ प्रथम शाही स्नान, बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु