सूबे में 23 जुलाई तक मानसून कमजोर स्थिति में रहने वाला है। इस कारण बारिश की गतिविधियों में भारी कमी देखने को मिल रही है। बिहार में बारिश की गतिविधियां पिछले 3 दिनों से थमी हुई है। इसकी वजह से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले 2 दिनों तक बारिश की उम्मीद नहीं है। 24 जुलाई के बाद मौसम के करवट लेने का अनुमान है। 23 और 24 जुलाई को उत्तर बिहार के कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
395.7 मिमी बारिश होनी चाहिए, हुई मात्र 238.1 मिमी
गुरुवार तक प्रदेश में बारिश की कमी का ग्राफ 40% तक चला गया। 20 जुलाई तक राज्य में 395.7 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन मात्र 238.1 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो फिलहाल अगले 2 दिनों तक बारिश का कोई भी अनुमान नहीं है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सौरव कुमार ने बताया कि अगले दो दिनों तक बिहार के अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। इस अवधि में औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी।