[Team Insider]: आलोक तिवारी की हत्या किए जाने की जानकारी मिलने के बाद गोरखपुर (Gorakhpur) और दरभंगा से एयरफोर्स (Air Force) के अधिकारी संग्रामपुर (Sangrampur) पहुंचे। जहां अधिकारियों ने आलोक तिवारी को पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। परिजन के अनुसार आदित्य उर्फ आलोक तिवारी इंडियन एयर फोर्स के 40वीं विंग में जेडब्ल्यूओ के पद पर परस्थापित थे और अमृतसर में तैनात थे।
रास्ते को लेकर था विवाद
पूर्वी चंपारण जिले में शराब माफियाओं ने एक एयर फोर्स अधिकारी की हत्या कर दी। जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर एयरफोर्स के अधिकारी की गांव के ही शराब माफियाओं द्वारा चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृत अधिकारी के शव का पोस्टमार्टम के बाद पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जवान के अंतिम विदाई में सैकड़ों लोग शामिल हुए।
परिजन के अनुसार आदित्य उर्फ आलोक तिवारी इंडियन एयर फोर्स के 40वीं विंग में जेडब्ल्यूओ के पद पर परस्थापित थे और अमृतसर में तैनात थे। वह एक महीना पूर्व घर आए थे। आलोक तिवारी घुसियारपुर बिंद टोली स्थित अपने खेत को देखने गए थे, जहां उन्होंने देखा कि स्थानीय लोगों ने खेत से होकर रास्ता बनाकर फसल बर्बाद कर दिया है। जिसके बाद खेत के रास्ते को बांस बल्ली लगाकर बंद करने आदित्य अपने पिता के साथ गाड़ी से खेत पर गए थें।
पढ़ें- Motihari: एयरफोर्स जवान की चाकू गोदकर हत्या
सारे आरोपित अबतक पुलिस के गिरफ्त से बाहर
उसी दौरान शराब के साथ धंधेबाज गुजर रहे थे। मना करने पर शराब माफियाओं नें उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में आदित्य की मौत हो गई। घटना को लेकर एयरफोर्स के अधिकारी के पिता और रिटायर्ड शिक्षक चंदेश्वर तिवारी ने थाना में आवेदन दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक कुमार आशिष ने बताया कि घटना को लेकर अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच चल रही है। सभी आरोपी फरार हैं। एसपी के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।
सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई
इधर मृत एअरफोर्स अधिकारी आदित्य उर्फ आलोक तिवारी के शव को सैनिक सम्मान के साथ तिरंगे में लपेटा गया आदित्य के शव यात्रा में नम आंखों के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए। आलोक तिवारी की हत्या किए जाने की जानकारी मिलने के बाद गोरखपुर और दरभंगा से एयरफोर्स के अधिकारी संग्रामपुर पहुंचे। जहां अधिकारियों ने आलोक तिवारी को पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।