[Team Insider]: बापूधाम रेलवे स्टेशन (Bapudham Railway Station) के आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) ने बड़े चोर गिरोह के छह शातिर चोर को किया गिरफ्तार (Arrested) किया है। मोतिहारी (Motihari) रेलवे सुरक्षा बल और रेल पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर छह शांतिर चोर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने गिरोह के निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी के समान भी बरामद किया है।
छापेमारी में बरामद सामान
बरामद सामानों में लैपटॉप, प्रिंटर, कम्प्यूटर, कीपैड, गैस सिलेंडर समेत अन्य समान शामिल है। छापेमारी टीम में आरपीएफ पोस्ट के कमांडर पंकज कुमार गुप्ता, जीआरपी के प्रभारी थानाध्यक्ष ललन सिंह, सहित आरपीएफ और जीआरपी के जवान शामिल थे। पकड़े गए चोरों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है। पुलिस को रेल परिक्षेत्र नगर, बंजरिया और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का उदभेदन होने की संभावना है।
आरपीएफ और रेल पुलिस पकड़े गए लोगों के निशानदेही पर चांदमारी और बंजरिया क्षेत्र में छापेमारी कर रही है। वहीं आरपीएफ पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ऑफिस में चोरी हो गई थी जिसमें लेपटॉप, प्रिंटर इत्यादि की चोरी कर कर ली गई थी। उसी वक्त आरपीएफ और जीआरपी का एक टीम बना कर सूचना के आधार पर सीसीटीवी फुटेज से चिह्नित कर के छापेमारी कर सभी समानों को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने ने बताया कि यह चोर गिरोह बड़ी है उसके लिए हम लोग आगे भी छानबीन कर रहें हैं।