सावन को लेकर बेतिया स्थानीय नगर निगम की उपमहापौर गायत्री देवी ने नगर आयुक्त को आवेदन दिया है। जिसमें सावन माह में बगैर अनुमति के खुले में मांस- मछली की बिक्री पर रोक लगाने और शिवालयों में उमडती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की व्यवस्था करने को कहा है। ताकि शिव भक्तों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। वहीं सावन माह को देखते हुए उपमहापौर के पुत्र रमन गुप्ता अपने संगठन के सहयोगियों के साथ सक्रिय दिखे।
सब्जी मंडी की मांग को लेकर थोक सब्जी विक्रेताओं ने खोला मोर्चा