JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के परसुडीह मखदुमपुर मुंशी मोहल्ले की स्थिति दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे है। बारिश से इलाका 18 दिन से टापू के रूप में तब्दील हो चुका है। नाले का पानी घरों में घुस चुका है। जिससे लोगों के घर का सामान बर्बाद हो गया है। इन सबके बावजूद कोई देखने और सुनने वाला नहीं है। अबतो महामारी फैलने का खतरा लोगों पर मंडरा रहा है। जबकि पिछले दिनों डीसी ने इलाके का दौरा करने के बाद जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था। वहीं जनप्रतिनिधि आश्वासन देकर जा रहे है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। हालांकि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो की पहल से रेलवे द्वारा दो पानी मोटर लगाकर घरों में घुसे पानी निकालने की तैयारी की जा रही है। अब देखना होगा कि लोगों की समस्या का समाधान कब होता है।
जल निकासी का रास्ता रेलवे की जमीन पर
भाजपा नेता कमलेश श्रीवास्तव का कहना है कि जल निकासी का रास्ता रेलवे की जमीन पर है। रेल प्रबंधन की बड़ी जिम्मेदारी होती है कि समय-समय पर साफ-सफाई कराई जाए। जिससे कि स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने बताया पिछले कई वर्षों से यह समस्या जस की तस है। जनप्रतिनिधियों को भी इससे कोई मतलब नहीं है। साथ ही कहा कि लोग अपने दिनचर्या का कार्य नहीं कर सकते है। बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है। मवेशियों की मौत हो रही है और बच्चे बीमार पड़ रहे है।