किशनगंज के एक मुस्लिम परिवार ने धर्म-जात से ऊपर उठकर लोगों के लिए मानवता की एक खूबसूरत मिसाल पेश की है। जहां एक ओर पूरे देश में धर्म को लेकर राजनीतिक खींचतान जारी है, वहीं मुस्लिम आबादी वाले किशनगंज में इस्लाम धर्म को मानने वाले मो. कलाम ने एक हिंदू लड़की का पालन-पोषण करने के साथ-साथ पूरे रीति रिवाज के साथ उसकी शादी भी कराई है। मुस्लिम पिता ने हिन्दू बेटी की हिंदू लड़के से हिंदू रीति रिवाज से शादी करवा कर देश और समाज में मिशाल कायम किया।
पिता का फर्ज निभाते हुए उसके लिए वर ढूंढा
नगर परिषद वार्ड संख्या 24 निवासी मो. कलाम पेशे से संवेदक हैं ने एक हिंदू लड़की की परवरिश की। इसके बाद लड़की के बड़े हो जाने के बाद जब उसकी इच्छा जानी तो लड़की ने हिंदू युवक से शादी करने की इच्छा जाहिर की। फिर मोहम्मद कलाम ने एक पिता का फर्ज निभाते हुए उसके लिए वर ढूंढा और उसका विवाह धूमधाम से संपन्न करवाया है। मो. कलाम से जब विवाह को लेकर होने वाली सवाल किया गया तो एक पिता की तरह उनकी भी आंखे भर आई। मो. कलाम के इस नेक कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है।