बिहार के नालंदा में सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने पहुंची पुलिस के साथ लोगों की भिड़ंत हो गई है। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को अपनी जान बचाकर भागनी पड़ी।मामला हिलसा थाना क्षेत्र के हथकट्टा मोड़ के पास का बताया जा रहा है। दरअसल, 3 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में एक छात्रा जख्मी हो गई थी जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में लाया गया था छात्रा की स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया।
छात्रा का शनिवार को इलाज के दौरान मौ’त हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हिलसा थाना क्षेत्र के हथकट्टा मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया। वहीं जाम हटाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। वहीं इस धटना के बाद हिलसा एसडीओ और डीएसपी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचें। वहां लोगों को मुआवजा और कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवाया।
खगड़िया कोर्ट परिसर के लाइब्रेरी में लगी आग, सारी किताबें जल कर हुई राख