नालंदा में सिर्फ 300 रुपए के लिए एक अधेड़ की पीट-पीटकर ह’त्या कर दी गई। मृ’तक की पहचान अजयपुर गांव निवासी स्वर्गीय बिलेट मिस्त्री के बेटे सदन मिस्त्री(55) के रूप में की गई है। हमलावरों ने परिवार के अन्य सदस्यों पर भी लाठी डंडों से हमला किया, जिसमें 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। वहीं, सदन मिस्त्री की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। मामला गुरुवार शाम नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अजयपुर गांव का है।
घटना के संबंध में मृ’तक के बेटे राकेश कुमार ने बताया, ‘300 रुपए को लेकर गांव के ही संतोष यादव से गुरुवार की शाम विवाद हुआ था। कहासुनी के बाद मामले को शांत कर लिया गया था। इसके बाद संतोष यादव अपने घर चला गया था। बाद में देर रात नशे की हालत में संतोष यादव अपने 4 से 5 सहयोगियों के साथ फिर से आ धमका। सभी ने लाठी डंडे से हमारे परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में मेरे पिता के साथ ही परिवार के सात सदस्य जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां मेरे पिता सदन मिस्त्री की इलाज के दौरान मौत हो गई।’ राकेश ने बताया कि हमलावरों में मुख्य रूप से संतोष यादव के साथ ही मिठू, सिद्धी और नरेश शामिल थे।
इस मामले में नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया, ‘शव को पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। मृतक के बेटे के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आपसी बातों को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसमें सदन मिस्त्री की इलाज के दौरान मौत हो गई है।