मामला औरंगाबाद का है जहां कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने एक बार फिर से अपने पाँव पसारना शुरू कर दिया है। वहीं भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह और उनकी पत्नी आरती सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। हालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए की है। उन्होंने बताया कि “जब उन्हें कोरोना के लक्षण महसूस होने लगे तब उन्होंने अपना कोरोना जाँच करवाया। जिसके रिपोर्ट के अनुसार वह वह कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार वह खुद को आइसोलेट कर रहे है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की बीते दिनों जो कोई भी मेरे संपर्क में आए हैं उन सभी से मैं अनुरोध करता हूँ की अपनी कोरोना जाँच जरुर करवा लें”।
केंद्रीय राज्यमंत्री सहित सैकड़ों लोगों समारोह में थे शामिल
बता दें कि कोरोना का लक्षण महसूस होने के बावजूद सांसद ने सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही शुक्रवार को शहर के ओवरब्रिज के पास बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, प्रभारी मंत्री जनक राम अन्य बड़े नेता और विधायक मौजूद थे। इनके अलावा वहां बड़ी संख्या में जनता भी उपस्थिति थी। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है की अगर लोगों के भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे तो ऐसी स्थिति में हालत बहुत खराब हो जाएगी।
संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील
दरअसल औरंगाबाद में शनिवार को 1016 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह और उनकी पत्नी आरती सिंह की कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। हालांकि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि जिले में कोरोना विस्फोस्ट ना हो जाए। साथ ही लोग यहीं उम्मीद कर रहे है कि बिहार में इतने दिनों के बाद कोरोना का केस मिलना किसी भयंकर खतरें की चेतावनी का रूप ना हो।