लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार एक बार फिर से कोर्ट के सामने पेश हुआ है। दिल्ली में सीबीआई के राउज एवेन्यु कोर्ट में बुधवार को राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती पेश हुए। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हड़पने के इस मामले में कोर्ट में पिछली सुनवाई 15 मार्च को हुई थी। उस दौरान लालू यादव और राबड़ी देवी सहित अन्य लोग पेश हुए थे। कोर्ट ने आरोपियों को जमानत देते हुए अगली सुनवाई की तारीख 29 मार्च तय की थी।
एक ही चरण में होगा कर्नाटक विधानसभा चुनाव, तारीखों का हुआ ऐलान
वकीलों की ओर से दलील पेश की गई
बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई 8 मई तक टाल दी। इस दौरान कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि आप सप्लीमेंट्री चार्जशीट कब दायर कर रहे हैं। वहीं बुधवार की सुनवाई में लालू यादव खुद सशरीर पेश नहीं हुए। उनके वकीलों की ओर से इसे लेकर दलील पेश की गई। हालांकि कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इस मामले की सुनवाई 8 मई तक के लिए टाल दी। लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए 2004 से 2009 के दौरान रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी देने के बदले लोगों से जमीन लेने के आरोप लालू परिवार पर लगा है। इसी को लेकर लालू परिवार के कई सदस्य आरोपित हैं।