केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केजरीवाल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए पूरे मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। केजरीवाल की तारीफ करते हुए सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं।
सभी लोग एकजुट हो रहे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना में मेदांता अस्पताल के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान केजरीवाल को सीबीआई की तरफ से नोटिस भेजने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि सब लोग अच्छी तरह से जान रहे हैं कि लोगों के खिलाफ आजकल क्या-क्या काम हो रहा है। सभी लोग अपने-अपने इलाके के विकास के लिए कितना काम कर रहे हैं। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने जो काम किए उसके कारण उनकी काफी इज्जत है। बाकी क्या हो रहा है, उसका जवाब तो समय पर मिल जाएगा। सभी लोग एकजुट हो रहे हैं, सभी के एकजुट होने के बाद बहुत ही अच्छे ढंग से काम होगा। देश को आगे बढ़ाने का काम होगा।
जनगणना के लिए बख्तियारपुर जा रहे
जातिगत जनगणना के दूसरे चरण की शुरुआत पर सीएम नीतीश ने कहा कि वे खुद आज बख्तियारपुर जा रहे हैं, जहां उनका जन्म हुआ था। सीएम ने कहा कि बख्तियारपुर जहां मेरा घर है वहीं हम जा रहे हैं। हम भी वहीं मौजूद रहेंगे और हमारे भाई वगैरह सब वहां मौजूद हैं। मेरा लड़का जो है वह भी घर पर हैं, इसलिए हम वहीं जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि तेजी से काम हो जाएगा तो बढ़िया होगा। कई राज्यों के लोग भी आकर देखना चाहते हैं कि बिहार में जातिय जनगणना कैसे हो रहा है।