मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपनी धर्मपत्नी स्व. मंजू कुमारी सिन्हा की 16वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी। नीतीश कुमार मंजू कुमारी सिन्हा स्मृति पार्क में उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम अपने पैतृक गांव कल्याण विगहा जाकर हरनौत स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में भी मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री ने वहां अपनी मां परमेश्वरी देवी और पिता स्वर्गीय रामलखन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनको याद किया।
परिवार के लोगों ने भी दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार और बड़े भाई सतीश कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मंजू कुमारी सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कल्याण विगहा जाकर पुश्तैनी गांव के देवी मंदिर में राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये पूजा अर्चना की। वहां जाकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। शिकायत पर त्वरित निष्पादन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधायक कृष्ण मुरारी शरण, विधायक जितेन्द्र कुमार समेत अन्य नेता मौजूद रहे।