RANCHI : इंटरनेशनल नर्स डे के मौके पर सदर हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपर बाजार के समाजसेवी ज्योति शर्मा ने हॉस्पिटल में ड्यूटी पर तैनात नर्सों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नर्स किसी भी हॉस्पिटल की रीढ़ होती है। उनके बिना हॉस्पिटल का संचालन ही संभव नहीं है। मरीजों की देखभाल से लेकर दवाएं देना और उनकी हर जरूरत का ध्यान रखना नर्सों के ही जिम्मे होता है। इसलिए हमें भी नर्सों का सम्मान करना चाहिए। वहीं असिस्टेंट मेट्रन सदर हॉस्पिटल टेरेसा हेंब्रम ने सभी नर्सों को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा सभी नर्स मरीजों के साथ एक ह्यूमन बीइंग की तरह सेवा भाव से सेवा करें। चूंकि उनका जन्म ही लोगों की सेवा के लिए हुआ है। मौके पर नेली रोज एक्का, भारती कुमारी, सरिता कच्छप, बिंदेश्वरी, बबिता कुमारी, जसिंता समेत अन्य मौजूद थी।
नर्सों का मानदेय तय करे सरकार
उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि नर्सिंग की पढ़ाई में काफी पैसे खर्च होते है। ऐसे में पढ़ाई पूरी करने के बाद जब उन्हें काम मिले तो उनके मानदेय का ध्यान रखा जाए। मानदेय इतना हो कि इससे वे अपने खर्च को पूरा कर सके और पढ़ाई के लिए लिए गए पैसे को लौटा भी सके। वहीं फीस को लेकर भी सरकार विचार करें तो नर्सों के लिए बड़ी राहत होगी। हर साल काफी संख्या में नर्स पढ़ाई करती है और फिर हॉस्पिटलों में जाती है। कई नर्स बाहर के राज्यों में भी जाती है। उनके लिए भी सरकार राज्य में व्यवस्था करें जिससे कि उन्हें बाहर जाने की नौबत नहीं आएगी।