पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों ने पर्यटन निदेशालय सभागार में ट्रैवेल फॉर लाइफ की शपथ ली। पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पर्यटन विभाग और निदेशालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सभी ने यह शपथ ली कि वे एक पर्यावरण हितैषी जीवनशैली अपनाते हुए पर्यटन संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देंगे। इसके साथ ही किसी भी स्थान की यात्रा के दौरान एक ही बार प्रयुक्त होने वाले प्लास्टिक का उपयोग कभी नहीं करेंगे। ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन को कम करने के लिए विभिन्न तरीके से काम करेंगे।
ट्रैवेल फॉर लाइफ उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा के लिए कार्य करना
महाप्रबंधक ने जानकारी दी कि ट्रैवेल फॉर लाइफ थीम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कार्य करना है। दैनिक जीवन में सतत पर्यावरण के अनुकूल कार्यों को अपनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है। सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु ट्रैवेल फॉर लाइफ के थीम पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार से विस्तृत गाइडलाइन भी राज्यों को दी गयी है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय, महाप्रबंधक अभिजीत कुमार, सहायक निदेशक रंजन कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी रविशंकर उपाध्याय सहित सभी पदाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।