गुरुवार दोपहर जहानाबाद के सदर अस्पताल परिसर में तीन चार लोग मिलकर एक व्यक्ति को मारने लगे। जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, इस दौरान आस-पास मौजूद लोग द्वारा काफी मशक्कत कर मामले को शांत कराया गया। इस घटना के बाद एक पक्ष का आरोप है कि युवक उसका दामाद है, जो अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट करता रहता था। कल रात भी हमारी बेटी के साथ इन्होनें मारपीट की, जिससे मेरी बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई। जिससे बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब हमें इसकी जानकारी हुई तो हमलोग अस्पताल में बेटी से मिलने आए। साथ ही हमनें कुछ फल लाए थे। बेटी को हम लोग फल दे रहे थे जिसका दामाद ने विरोध किया। और कहा कि मैं नहीं ले जाऊंगा, जिसके बाद बात काफी बढ़ गई और मारपीट तक पहुंच गई।