RANCHI: आईएएस राजीव अरुण एक्का से ईडी आफिस में दूसरे दिन मंगलवार को भी अधिकारियों ने करीब 11 घंटे तक पूछताछ की। देर रात उन्हें ईडी ऑफिस से बाहर निकलते देखा गया। इससे पहले सोमवार को भी उनसे ईडी ने लगभग 11 घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी के अधिकारियों ने कई एविडेंस दिखाए और विशाल चौधरी से उनके संबंधों के बारे में पूछा। इस दौरान वह सवालों के जवाब देने से बचते रहे।
अधिकारिक दस्तावेज की मांगी जानकारी
ईडी आफिस में उनसे मनी लॉन्ड्रिंग के संदिग्ध विशाल चौधरी के पास से उनके विभाग के आधिकारिक दस्तावेज के बारे में पूछा। ईडी ने पूछताछ के दौरान उनसे अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग में विशाल चौधरी की संलिप्तता के बारे में भी पूछताछ की। विशाल चौधरी ने गृह विभाग और झारखंड पुलिस आवास निगम के टेंडर और ठेकों का भी प्रबंधन किया।