BOKARO : बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सदमा कला पचांयत के 35 वर्षीय रामु कमार, पिता स्वर्गीय हीरालाल कमार, का बिजली के करेंट लगने से मौत हो गई। सुबह में तालाब गया था, जहाँ पहले से बिजली का तार गिरा हुआ था जो अचानक खुले तार के चपेट में आ गया। जब ग्रामीणों को पता चला तो वहाँ से ग्रामीणों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया।
जहाँ डॉ कुंदन राज के द्वारा जाँच उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने घटनास्थल पर पहुंच कर इस मामले पर संज्ञान लेते हु बिजली विभाग के पदाधिकारी व पेटरवार प्रखंड के BDO से टेलीफोनिक बात की ताकि गरीब को जो भी सरकारी मदद हो उसे दिया जाय। वहीं, मृतक अपने पीछे पांच साल और साल भर के दो बच्चे को छोड़ कर चला गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।