रांची : आए दिन राज्य में मारपीट,चाकूबाजी, छिन्नतई, इन सब की घटनाएं देखने को मिलती है। वही ताजा मामला लोअर बाजार थाना क्षेत्र उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल के पास का है। जहां पर एक युवक के साथ मारपीट की गई। वही युवक के साथ मारपीट कर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया। बता दे युवक का नाम अमन है। वही उसे घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया। जहा उसका इलाज किया जा रहा है वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छान बिन में जुट गई । वही अब तक ये पता नहीं चल पाया है की किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया।