पुलिस के सामने शीर्ष माओवादी कमांडर राजेश ठाकुर ने सरेंडर कर दिया है। राजेश ठाकुर के पास से पुलिस को जर्मन हथियार एचके 33, 70 से अधिक गोली और वॉकी टॉकी भी मिला है।राजेश ने झारखंड बिहार के सीमावर्ती इलाको में कोबरा और सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
बता दें कि राजेश ठाकुर पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजहरा का रहने वाला है। आत्मसमर्पण में पूर्व अभियान एसपी जो वर्तमान में सीआरपीएफ में तैनात है, उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है।