गोपालगंज में जमीन विवाद में एक की मौत हो गई है। गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के बनकटिया टोला टांड में खूनी झड़प उस दौरान हो गई जब जमीन विवाद को पंचायत में सुलझाया जा रहा था। झड़प में सात लोग जख्मी भी हो गए हैं। मृतक का नाम बलिस्टर राम है, जो गणेश राम का 45 वर्षीय पुत्र था। घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है।
शराब धंधेबाज को पकड़ने गई थी पुलिस, छुड़ाने के लिए साथियों ने किया हमला
लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला
जानकारी के अनुसार बलिस्टर राम के घराड़ी की जमीन पर मकान बन रहा है। इसी को लेकर पड़ोसी लक्ष्मी राम और रूदल राम से विवाद हो गया। विवाद को सुलझाने के लिए गांव में पंचायती बुलाई गई थी। जिसमें खूनी झड़प हो गई। इस दौरान लाठी-डंडा और धारदार हथियार से एक-दूसरे पर हमला किया गया। जिसमें बलिस्टर राम, इनके पिता गणेश राम, रामजीत राम, अनिता देवी, राधेश्याम राम, अमरेंद्र राम को जख्मी कर दिया गया। ईलाज के लिए सभी को स्थानीय अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया, जहां बलिस्टर राम की मौत हो गयी। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।