बिहार सरकार ने राज्य के 25 IAS अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। इन सभी IAS अधिकारियों के वेतनमान में वृद्धि की गई है। 25 में से दो IAS अधिकारियों का निधन हो चुका है। सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में 2007 बैच के सेवानिवृत IAS अधिकारी अरुण कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात 2007 बैच के IAS अधिकारी राम अनुग्रह नारायण सिंह, 2007 बैच के सेवानिवृत IAS अधिकारी ओम प्रकाश पाल, 2007 बैच की सेवानिवृत IAS अधिकारी निवेदिता राय, 2007 बैच के सेवानिवृत IAS अधिकारी जयशंकर प्रसाद, वित्त विभाग में भविष्य निधि निदेशालय की निदेशक 2008 बैच की IAS अधिकारी नीलम चौधरी, 2008 बैच के सेवानिवृत IAS अधिकारी दिवंगत विजय रंजन, बिहारशरीफ में बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर तैनात 2008 बैच के IAS अधिकारी सतीश कुमार शर्मा, 2008 बैच के सेवानिवृत IAS अधिकारी पंकज पटेल और 2008 बैच के सेवानिवृत IAS अधिकारी मनोज कुमार झा समेत अन्य IAS अधिकारी शामिल हैं।