[Team Insider]: पटना (Patna) के गया लाइन की ओर जाने वाली जक्कनपुर रेलवे ओवरब्रिज (Jakkanpur Railway Overbridge) बनने का रास्ता आज साफ हो गया है, पुल बनने के रास्ते मे आने वाले कई मकानों को आज जिला प्रशासन (District administration) द्वारा बलपूर्वक ध्वस्त किया जा रहा है। इस ओभर ब्रिज को बनाने के लिए बिहार सरकार (Bihar government) द्वारा 2004 में हीं रेलवे ओवरब्रिज पर करबिगहिया, बुध मार्ग, हार्डिंग पार्क रोड़ एवं करबिगहिया के बगल से जक्कनपुर जाने के रास्ते के लिए ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा था। लेकिन 2007-08 में गया लाइन रेलवे गुमटी के बाद जक्कनपुर जाने वाली रास्ते में बनने वाले ओभर ब्रिज को स्थानीय लोगों ने काम रुकवा दिया था।
12 साल बाद कोर्ट का फैसला सरकार के पक्ष में
लोगों ने हवाला दिया था कि मेरे निजी जमीन पर मकान बना हुआ है जिसे हम टूटने नहीं देंगे। इसको लेकर स्थानीय लोग अपने घर को बचाने के लिए माननीय न्यायालय का शरण लिया था। लगभग 12 साल तक कोर्ट का चक्कर लगाने के बाद 6 महीना पूर्व माननीय उच्च न्यायालय पटना ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया और ओवर ब्रिज बनने के रास्ते में आने वाले सभी मकानों को तोड़ने का निर्देश दिया है। जिसके आलोक में आज जिला प्रशासन भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ तैनात हुए और घरों को तोड़ना शुरू कर दिया। घर टूटने वालों में जहां रोष देखी जा रही है तो वहीं स्थानीय लोगों में पुल बनने का रास्ता साफ होने से खुशी महसूस कर रहे हैं।