[Team Insider]: पटना सिटी चौक (Patna City Chowk) थानाक्षेत्र के अन्तर्गत जंगली प्रसाद लैन (Junglee Prasad Lan) नालापर सब्ज़ी मंडी (Vegetable market) स्तिथ मोबाईल (Mobile) के दुकान में लाखों की संपत्ति की चोरी हो गई। रात में दूकानदार (Shopkeeper) दूकान बंद कर के चले जाने के बाद सुबह 3 या 4 बजे के आसपास चोरों ने शटर काट कर मोबाईल दूकान में चोरी कर ली।
दुकानदार ने बताया कि अभी अनुमान नहीं लगा है कि चोर कितने का सामान चुरा कर ले गए हैं। चोरों नें कैश पर भी हाथ लगाने की कोशिश की लेकिन कैश काउंटर का दराज न खुलने के कारण कैश ले जाने में नाकाम हुए। हालांकि दुकानदार नें बताया कि लगभग 12 कीमती मोबाईल चोर चुरा कर ले गए हैं।