पटना से एक वीडियो सामने आया है। जहां एक महिला दरोगा युवती की बाल खींचती कैमरे में कैद हो गई है। दरअसल, ये मामला 14 सितंबर शनिवार शाम का बताया जा रहा है। कोतवाली थाना इलाके में एक महिला दरोगा और युवती के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है। महिला दरोगा शोभा कुमारी युवती का बाल खींच रही है। उसे जबरन पुलिस वैन में बिठाने की कोशिश कर रही है। बाल खींचते हुए आगे बढ़ रही है। इसका वीडियो सामने आया है।
दरअसल, बाइक से एक युवक-युवती मंदिरी की ओर जा रहे थे। हेलमेट नहीं पहन रखा था। बाइक के नंबर प्लेट के एक नंबर पर स्टिकर लगा था। यह देख कोतवाली थाने की महिला दरोगा पुलिस वैन से पीछा की। इसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया। दरोगा शोभा कुमारी लड़की का बाल पकड़ कर खींच रही है। उसे जबरन ले जाने की कोशिश कर रही है। वहीं, दोनों पीड़ित वीडियो में गिड़गिड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। छोड़ देने के लिए कह रहे हैं। सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देख वहां भीड़ हो गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों के इस बर्ताव का विरोध भी किया। लेकिन पुलिसकर्मी एक ही जिद पर अड़े थे कि गाड़ी में नहीं बैठेगी तो जबरन उठाकर ले जाएंगे। दोनों को पुलिस कोतवाली थाने लेकर आई। पूछताछ के बाद युवक और युवती को छोड़ दिया गया। दरोगा शोभा कुमारी के इस बर्ताव पर पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।