पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एसपी वर्मा रोड में वेशभूषा बदलकर झपटमारी करने का मामला सामने आया है। बुधवार की दोपहर हाईकोर्ट के वकील मोहम्मद आसिफ युनुस अपने घर से निकल रहे थे। तभी सड़क पर खड़े तीन बाबा ने उनसे मदद मांगी। पहले तीनों ने 1 रुपए की डिमांड की। फिर 50 रुपए की डिमांड की। सांप और धर्म के नाम पर डराने लगे। इसके बाद उनके शरीर पर सांप छोड़ दिया। इसी बीच वकील ने पर्स से जैसे ही 500 रुपए निकाले। तब तक पैसा झपटकर 3 बाबा भागने लगे। कुछ दूर पीछा करने के बाद वकील ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। जिसके बाद तीनों बाबा पकड़े गए।
तीनों बाबा ने एक पोटली में दुर्लभ प्रजाति का सांप भी रखा था। उसे दिखाकर उन्होंने वकील को डराया था। हालांकि पुलिस इस दुर्लभ प्रजाति के सांप का रेस्क्यू नहीं कर पाई। जमानत मिलने के बाद उसे उन्हीं तीनों बाबा को लौटा दिया जिसे वो मांगने के दौरान लोगों को डराते हैं। तीनों के नाम विक्रम नाथ, भारत नाथ और कबीर नाथ है। तीनों थाना मुरथल, करतारपुर रोहतक हरियाणा के रहने वाले हैं। ये लगभग 6 महीने से पटना में घूम घूमकर इसी तरह से अपना जीवन यापन करते हैं। इनका कोई स्थाई ठिकाना नहीं है, लेकिन लोगों का कहना है कि पटना के फुलवारी शरीफ में सब रह रहे हैं।
कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि तीनों लड़के हरियाणा रोहतक के रहने वाले हैं। घटना के बाद पता चला कि ये लोग मौका मिलने पर छीना झपटी का भी काम करते थे। शिकायत के संबंध में और जानकारी प्राप्त की जा रही है। इनपर जो मामला बन रहा था, उसमें 7 साल से कम की सजा है, इसके लिए इन्हें नोटिस दिया गया है।
न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद छोड़ दिया गया है। इन लोगों का कोई स्थाई ठिकाना नहीं है, दिन भर कभी यहां तो कभी वहां मांगकर जीवन यापन करते हैं। आगे अनुसंधान में जो बातें आएंगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। तीनों गेरुआ रंग का वस्त्र पहनकर घूमते थे।