[Team Insider]: पटना विश्वविद्यालय (Patna University) के रिटायर्ड शिक्षक प्रोफेसर (Retired professor) ज्योति शेखर (Jyoti Shekhar) का गुरूवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। प्रोफ़ेसर ज्योति शेखर अर्थशास्त्र और कॉमर्स (Economics and Commerce) के एचओडी (HOD) थें। पटना यूनवर्सिटी में वोकेशनल कोर्स बीबीए, बीसीए आदि लाने और कोर्स की शुरूआत करने में इनका बहुत बड़ा योदान था। बिहार के नामी गिरामी शिक्षकों में इनकी गिनती होती थी। ज्योति शेखर सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी साउथ बिहार (Central University of South Bihar) में विजिटर शिक्षक के रूप में भी काम किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निधन हार्ट अटैक आने से हुआ है। वह लिवर समस्या से भी पीड़ित थें।