Team Insider: राज्य में कोविड(COVID-19)के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुरक्षा को लेकर बहुत सारे अहम फैसले लिए गये हैं। जिसमें तमाम पार्क(Park) और जू(Zoo) को भी बन्द करने का निर्णय लिया गया है।
पटना जु में ठंड की हो रही तैयारी
वहीं बढ़ते ठंड को देख कर पटना जैविक उधान में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए बेहतर व्यवस्था भी की जा रही है। बता दें की ठंड से बचने के लिए खान पान के साथ यहां हीटर और बलोअर लगाया गया है। वहीं इस समय जानवरों के खान पान को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उनके खाने की सामग्रियों को बढ़ाया जा रहा है।