बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विपक्षी एकजुटता अभियान आज महाराष्ट्र पहुंचा। जहां नीतीश कुमार से सबसे पहले शिवसेना(उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिले। इसके बाद वो एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलाने पहुंचे। दोनों के बीच विपक्षी एकता को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई। इसके बाद दोनों जब मीडिया के सामने आए तो शरद पवार ने नीतीश कुमार के प्रयास की जमकर तारीफ की। वहीं नीतीश कुमार भी विपक्षी एकता को लेकर हुंकार भरी और केन्द्र सरकार पर हमला भी बोला।
बाबा बागेश्वर को लेकर पोस्टर वार, BJP ने पोस्टर फाड़ने वालों को दी नसीहत
“देश में हो रही लोकतंत्र की हत्या“
शरद पवार ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि अभी जो देश का माहौल है वो ठीक नहीं है। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना पड़ेगा।इसके लिए एक विकल्प तैयार करना जरुरी है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार इसके लिए प्रयास कर रहे हैं वो बेहद ही प्रशंसनीय है और मैं इसका स्वागत करता हूं।
“सबको मिल कर करना है काम”
शरद पवार के बाद नीतीश कुमार ने भी मीडिया कर्मियों से बात की। उन्होंने सबसे पहले केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कर रही है वो देशहित में नहीं है। सबके साथ और विकास की बात कही गई थी। लेकिन यह सरकार अपने वादे के बिलकुल उल्टा काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र के हित के लिए हमसभी को मिलकर काम करना होगा। यूपीए में सभी के हित और काम की बात होगी। वही शरद पवार के इस्तीफे को लेकर भी नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस्तीफे की बात सुन हमसभी को बहुत खराब लगा था। मैंने तुरंत फोन फोन कर इन्हें कहा कि आपको हमसभी के साथ रहना है और काम करना है।