Bokaro: बोकारो जिले में रामनवमी और रमजान को देखते हुए दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों के साथ जिला प्रशासन की बैठक चास के कला संस्कृति भवन में हुई। इस दौरान शोभायात्रा को लेकर रोडमैप तय किया गया। जिसमें दोनों समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील की गई।
ड्रोन कैमरा से की जाएगी निगरानी
बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी और बोकारो पुलिस कप्तान चंदन कुमार झा को बैठक के दौरान लोगों ने विधि व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया, त्यौहार के दौरान किसी तरह का उपद्रव ना हो। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि इससे पहले भी दो बैठक थाना लेवल पर हो चुकी है। वही इस बैठक में सभी थाना प्रभारियों बीडीओ, एसडीओ और जिला लेवल के तमाम पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए। बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि जुलूस निकालने पर तय रूट के मुताबिक पुलिस फोर्स की डिप्लॉयमेंट की जाएगी। संभावित इलाकों में विशेष निगरानी के साथ ड्रोन कैमरा का भी सहायता लिया जाएगा। वही डीजे बजाने पर रोक रहेगी।