छपरा में नगर निगम बोर्ड की बैठक हुई, यह बैठक नगर निगम छपरा में आयोजित की गई थी। जिसमे थाना चौक से लेकर साहेबगंज तक पार्किंग के लिए सशक्त स्थाई समिति द्वारा लिए गए निर्णय से टेंडर निकाला गया। जिसका विरोध करने करने के लिए न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो. सुल्तान हुसैन इदरीसी के नेतृत्व में नगर निगम का विरोध करने सैकड़ो की संख्या में फुटपाथी दुकानदार नगर निगम पहुचें।
दहेज के लिए ससुरालवाले करते थे प्रताड़ित, देवर करता था अश्लील हरकत, पति ने दिया तीन तलाक
मेयर ने किया जनता के पेट पर लात मारने का काम
नगर-निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को गेट पर ही प्रशासन द्वारा रोक दिया गया। प्रशासन ने अनुमति पत्र दिखा कर अंदर जाने को कहा, जिसपे नेतृत्व करता मो. सुल्तान के साथ थोड़ी बहस भी हुई और दुकानदारों ने गेट पे ही प्रदर्शन और नारे बाजी शुरु कर की। नेतृत्वकर्ता का कहना है कि कोर्ट और फुटपाथ अधिनियम भी फुटपाथ दुकानदारों के हित की बात करता है और इनके मौलिक अधिकारों की रक्षा की बात करता है। जिसमें स्पष्ट रूप से पहले इनकी स्थाई मूलभूत सुविधाओं से पूर्ण व्यवस्था करना फिर इन्हें हटाने की बात करता है।
नगर निगम की मेयर सशक्त स्थाई समिति और नगर आयुक्त जनविरोधी है। जिस जनता ने सुविधाओं और विकास के लिए मेयर को चुना था उसी के पेट पे लात मारने का काम मेयर द्वारा किया जा रहा है। गुपचुप तरीके से इनको हटा कर पार्किंग स्थल बनाने का निर्णय लेकर टेंडर भी निकाल दिया गया है। जो कि सरासर गलत और फुटपाथ अधिनियम का उलंधन है जो किसी भी कीमत पे बर्दास्त नही किया जाएगा।
बिना पार्किंग के की जा रही पार्किंग
एक तरफ बड़े बड़े मॉल मार्केट कम्प्लेक्स बैंकों द्वारा बिना पार्किंग के ही सड़क पर गाड़ी पार्क करवा कर जाम की स्थिति उत्पन्न की जा रही है उस तरफ महापौर या नगर आयुक्त का नजर नही जा रहा न कोई कार्यवाई हो रही है। मगर गरीबो के पेट पे लात मारने के लिए सब तत्पर्य है और साजिश करने में लगे हुवे है। इसी बीच बोर्ड के बैठक में आने के क्रम में महापौर राखी गुप्ता का नगर निगम के गेट पर घेराव किया गया। जिसके बाद महापौर गाड़ी से उतर कर लोगों से समस्या सुनी। महापौर गाड़ी से उतर कर फुटपाथी दुकानदारों से मिलीं और समस्या सुन कर टेंडर कैंसिल करने की बात कही।
वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अगर मेयर द्वारा धोखा दिया जाता है तो सड़क से लेकर हाईकोर्ट तक मामला लेकर जाया जाएगा और पूरे छपरा को बंद करवा कर अपनी मांग मनवाई जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में राजू आलम लालन कुमार वजीर अंसारी सोनू सिंह समीम अंसारी समेत सैकड़ो दुकानदार उपस्थित थे।