RANCHI : पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को मंगलवार को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। उसकी निशानदेही पर बरामद गोली व अन्य सामान भी कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट से सीधे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताते चलें कि आठ दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद 30 मई को अवधि समाप्त हो गई है। इस दौरान दिनेश गोप ने कई खुलासे किए है। वहीं उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में गोली और बारूद भी बरामद किया गया है।
29 मई को जंगल में छापेमारी
एनआईए की टीम ने सोमवार 29 मई को दिनेश गोप को साथ लेकर खूंटी स्थित रनिया के जंगल इलाके में छापेमारी की थी। दिनेश गोप की निशानदेही पर जंगल में कई जगहों पर गोली और विस्फोटक बरामद किया गया है। जंगल से बरामद गोली और विस्फोटक को एनआईए की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
8 दिनों की रिमांड पर था सुप्रीमो
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से एनआईए और झारखंड पुलिस आठ दिनों तक पूछताछ करेगी। कोर्ट ने 22 मई को इसकी इजाजत दे दी थी है। एनआईए ने दिनेश गोप को 15 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत कोर्ट से मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 8 दिनों की रिमांड की मंजूरी दी थी। लगातार हो रही पूछताछ में उसने कई खुलासे किए है। वहीं परिजनों के नाम से पैसे निवेश करने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए है।