पिछले कुछ महीनों से लगातार ऑटो चालक द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है जिसपर रोक लगाने के लिए पुलिस ने नया नियम लागू किया है। नए नियम के तहत ऑटो चालक को ऑटो पर मालिक का नाम, मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा। इसके अलावा ऑटो चालकों को भी वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी ने कहा है कि दस ऑटो यूनियन संघ के साथ हुई बैठक में निर्देश दिया गया कि ऑटो पर चालक और मालिक का नाम और नंबर लिखा जाए। साथ ही ऑटो का नंबर भी स्पष्ट लिखा जाए। ताकि उसमें सवार यात्री को भी चालक के बारे में जानकारी और ऑटो का नंबर आसानी से दिखे। बैठक के दौरान ऑटो यूनियन संघ ने भी सहयोग का भरोसा दिया।
बता दें कि पिछले कई दिनों से ऑटो चालक द्वारा यात्रियों को अपना शिकार बनाया जा रहा है, पूर्व में कोतवाली, गांधी मैदान, शास्त्रीनगर, दानापुर जैसे थाना क्षेत्र में यात्रियों से लूटपाट या संग ऑटो लेकर भागने की शिकायतें आ चुकी है। जिसके बाद ऑटो यूनियन के साथ पटना के कोतवाली डीएसपी ने बैठक कर निर्णय लिया। वहीं डीएसपी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि जिस भी ऑटो में बैठे उस ऑटो का फोटो खींचकर सगे संबंधी एवं थाना के नंबर पर सेंड कर दें ताकि आगे परेशानी न हो।
IAF का पिलाटस ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट की मौ’त