नरकटियागंज राजकीय रेल पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति भिखारी के वेश में शराब तस्करी करता था। आरोपी की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के सोफवा गांव निवासी सरयुग साह के रूप में की गई है। रेल थानाध्यक्ष राजकुमार राम ने बताया कि रूटीन जांच अभियान के दौरान जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिया। पूछताछ में उसने उसने बताया कि वह भीख मांगता है। जब उसके थैले की तलाशी ली गई तो उसमें रखा मैकडवल कंपनी का पांच बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया। गिरफ्तार तस्कर को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।