[Team Insider]: पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में ज्वेल कार्ट और गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिशाबाद स्थित वैष्णवी ज्वेलर्स में लूट की घटना का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सोने के गहने, दो पिस्टल और सात जिंदा कारतूस भी जब्त किया है। साथ ही पुलिस आरोपियों से एक बाइक भी जब्त की है। बदमाशों ने 18 दिसंबर को इस लूट की वारदात को अंजम दिया था। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की थी।
अपराधियों ने युवक की गोली मार कर दी थी हत्या
लूट के दौरान अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस युवक की हत्या हुई थी, उसका नाम मनीष कुमार था। हत्या एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में चल रहे ऑर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप के अंदर की गई थी। आंखों के सामने हुई पति की हत्या से पत्नी बदहवास है। वारदात रविवार रात 8:15 बजे की है। वहीं ज्वेलर्स के स्टाफ सचिन कुमार के सिर पर पिस्टल के बट से मार कर उसे घायल कर दिया था।