सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कौधं भगवानपुर में पुलिस द्वारा महिलाओं से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पड़ोसी से विवाद हुआ था, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी। देर रात नशे में धुत पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी की।
पुलिस की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, ASI की मौ’त, ड्राइवर समेत तीन होमगार्ड जवान घायल
दरवाजा पर लगा कुंडी तोड़ घर में घुसे पुलिसकर्मी
पीड़ित परिवार ने सारण एसपी, डीएसपी से पुलिस के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने का आरोप है कि देर रात पानापुर थाना के प्रभारी और चौकीदार व अन्य पुलिसकर्मी को पड़ोस के प्रमोद सिंह पिता लालबाबु सिंह, सुशील कुमार सिंह पिता लालबाबु सिंह, धनंजय सिंह पिता देव कुमार सिंहने अपने घर पर बुलाकर शराब पिलाया। फिर पीड़ित महिला के घर पर जाकर दरवाजे पर लोहे के मेन गेट को ऐसा धक्का दिया कि मेन गेट का लोहे का बना कुण्डी मुड़ गया। पानापुर थाना के दरोगा विकाश कुमार सिंह, चौकीदार बच्चा राय एवं पंडुक राय और पुलिस बल के साथ सभी लोग घर के मेन गेट को जबरदस्ती धक्का देकर खोलकर घर में घुस गए।
जिसके बाद घर में मौजूद महिलाओं से पुलिस बल ने बदसलूकी की। फिर जब उनके घर के पुरुष परिजन जो छत पर सोए थे नीचे उतरे और हल्ला करने लगे तो वो लोग वहां से भाग गए।