RANCHI : राजधानी रांची के शहरी व ग्रामीण इलाकों में एक साथ पुलिस ने देर रात छापेमारी की है। जिसमें धारा-27 आर्म्स एक्ट के आरोपी अभियुक्तों के घर पुलिस पहुंची और थाने ले आई। पुलिस ने करीब 100 अभियुक्तों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल उसकी क्या गतिविधियां है, क्या जमानत पर बाहर है या फरारी है इन सबका सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस के द्वारा यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उसका किस अपराधिक गिरोह से संबंध है। इससे पहले जिले के डेढ़ दर्जन से ज्यादा थाना क्षेत्र के दर्जनों भू- माफिया से भी पुलिस ने पूछताछ की थी।