दिल्ली मेंआयोजित इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक होने के बाद भी सीट शेयरिंग पर कोई नतीजा नहीं निकला। जिसको लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने नीतीश पर हमला बोला है। डॉ संतोष सुमन ने कहा कि इस बार भी बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बार भी इंडिया गठबंधन का संयोजक नहीं बनाया गया है। उनकी असल राजनीतिक हैसियत का परिणाम है। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को राजनीतिक से सन्यास लेने की भी नसीहत दे डाली।
डॉ. संतोष सुमन ने नीतीश पर हमलावर होते हुए कहा कि क्रिकेट की तरह राजनीति में भी खेलते हुए संन्यास ले लेने पर थोड़ी इज्जत बची रहती है। वरना, खराब परफॉरमेंस वाले खिलाड़ी को टीम से बाहर तो किया ही जाता है, और संन्यास का भी अवसर नहीं मिलता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में अभी कोई विकल्प नहीं है। विपक्षी पार्टियों का 280 दलों से भी गठबंधन हो जायेगा तो इससे एनडीए पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि, नरेंद्र मोदी व एनडीए का सीधे जनता से गठबंधन है।
“कांग्रेस का चरित्र हमेशा सत्ता का रहा है”
वहीं, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि उन्होंने बैठक में कांग्रेस को ही फंसा दिया है। गांधी-नेहरू परिवार से बाहर नहीं निकलने पाने वाले कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी को राष्ट्रीय राजनीति से बाहर कर दिया। प्रधानमंत्री का दावेदार बनाये जाने के मायाजाल में फंसकर कुछ कांग्रेसी राहुल गांधी के ईर्द-गिर्द घूम रहे थे और अब जब उनको प्रधानमंत्री का दावेदार नहीं बनाया गया तो मुट्ठीभर दिखने वाले कांग्रेसी भी उनसे दूर हो जाएंगे। कांग्रेस का चरित्र हमेशा सत्ता का रहा है।