बागेश्वर वाले बाबा के पटना आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। नौबतपुर के पाली मठ में हनुमत कथा का कार्यक्रम होना है। इसके पहले आज यानि शुक्रवार को हजारों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इस कलश यात्रा के दौरान महिलाओं के चेहरे पर उत्साह देखते ही बन रहा था। नौबतपुर प्रखंड के मोतीपुर गांव से गंगाजल भरकर ई एम सरदार कथा स्थल त्रिपाली मठ की ओर रवाना हुए। कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम और जय बाबा बागेश्वर धाम के नारे भी लग रहे थे। श्रद्धालु बागेश्वर वाले बाबा के आगमन को लेकर काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे थे।
पवार बढ़ाएंगे विपक्षी एकता की पावर, नीतीश के प्रयास की सराहना की
13 मई से 17 मई तक होनी है कथा
बता दें कि बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना से करीब 25 किलोमीटर दूर नौबतपुर में कथा होने जा रही है। वे नौबतपुर के तरेत गांव स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर 13 से 17 मई तक अपना दरबार लगायेंगे। कहा जा रहा है कि उनकी कथा में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ सकती है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाला बयान हो गया फिर साईं बाबा पर गीदड़ वाला बयान। बिहार में उनके आगमन को लेकर भी जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है।
बाबा के आगमन पर सियासी भूचाल
बागेश्वर वाले बाबा के बिहार आगमन को लेकर सियासी पारा भी हाई है। बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव सहित राजद के कई नेता बागेश्वर वाले बाबा के विरोध में बयानबाजी कर रहे हैं। तेजप्रताप यादव का कहना है कि बागेश्वर वाले बाबा हिंदू-मुस्लिम करते हैं। अगर बिहार में भी उन्होंने ऐसा किया तो उनका घेराव करने का काम करेंगे। वही भाजपा और सवर्ण सेना जैसे संगठन बागेश्वर वाले बाबा के समर्थन में उतर चुके हैं। तमाम विवादों के बीच बागेश्वर वाले बाबा शनिवार को पटना पहुंचेंगे। फिर नौबतपुर के लिए रवाना होंगे जहां हनुमत कथा होनी है।