RANCHI : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद दर्शन प्राणी मात्र के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। इसी में अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत का मंत्र समाहित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ सबका विकास अंत्योदय का ही सहज सरल रूप है बाबूलाल मरांडी सोमवार को पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल की 118 वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जन-धन खाता, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम विश्वकर्म योजना सभी अंत्योदय को समर्पित है। पंडित दीनदयाल एकात्म मानववाद दर्शन भारत की सनातन संस्कृति विश्व बंधुत्व को सरकार करता है। उनके चिंतन को मजबूती प्रदान करते हुए भारत तेजी से विश्व का अग्रणी विकसित देश बनेगा। इस अवसर पर मौज़ूद सांसद आदित्य साहू ने कहा कि दीनदयाल कभी विचारों से डीगे नहीं है। मौके पर सीपी सिंह, बालमुकुंद सहाय, सुबोध सिंह गुड्डू, शिवपूजन पाठक, प्रतुल शाहदेव, मृत्युंजय शर्मा, राकेश भास्कर, संदीप वर्मा, राजीव रंजन मिश्र, सूरज जायसवाल, रामचंद्र केसरी, सुनील साहू आदि ने श्रद्धांजलि दी।