बगहा/पिपरासी में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सेविका -सहायिकाओं द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। यह धरना प्रदर्शन 29 सितंबर से जारी है। सोमवार को भी प्रखंड मुख्यालय में सैकड़ों की संख्या में सेविका सहायिका उपस्थिति होकर सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया। संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन के क्रम में भारत सरकार और राज्य सरकार के प्रति तीखा प्रहार करते हुए सरकार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शोषण का आरोप लगाया।
वही उक्त धरना प्रदर्शन में बिहार के उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सेविका सहायिकाओं ने आरोप लगाया गया कि चुनाव के समय यह वादा किया गया था कि यदि हमारी सरकार बनती है तो आप लोगों का मानदेय दोगुना किया जायेगा और राज्य कर्मी के दर्जा के साथ साथ तमाम सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी । लेकिन महागठबंधन की सरकार बनने के बावजूद हमारी उपेक्षा की जा रही है। वहीं केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सेविका- सहायिकाओं द्वारा कहा गया कि एक तरफ सरकार द्वारा महिला बिल पास की जा रही है । दूसरी तरफ हम महिला कार्यकर्ताओं का शोषण किया जा रहा है।अगर दोनों सरकारें हम लोगों के मांगों पर विचार नहीं करती है तो आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।