कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। पहले तो मानहानि केस में सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा हुई, फिर उनकी सांसद की संदस्यता चली गई। इसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित आवास भी खाली करने का नोटिस दिया जा चुका है। इन मुसिबतों से घीरे राहुल के लिए एक और बुरी खबर आई है। अब उन्हें पटना की एक अदालत ने समन भेजा है। पटना एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को समन भेजकर 12 अप्रैल को पेश होने को कहा है। यह मामला भी मोदी सरनेम से जुड़ा हुआ है। इस मामले में बिहार भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद अब राहुल गांधी को कोर्ट ने समन भेजा है और पेश होने को कहा है।
राहुल के आने की कम है संभावना
बताया जा रहा है कि सुशील मोदी के तरफ से दर्ज किए गए इस मानहानि के मामले में शिकायतकर्ता की ओर से सभी गवाहों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। अब राहुल गांधी का बयान दर्ज किया जाना है। इसके लिए एमपी एमएलए कोर्ट ने 12 अप्रैल की तारीख तय की है। जिसके बाद राहुल को समन भेज दिया गया है। हालांकि, बहुत कम संभावना है कि राहुल गांधी 12 तारीख को कोर्ट में हाजिर होने के लिए पटना आएं। उनके वकील इस दिन पेश होकर अगली तारीख की मांग कर सकते हैं। आपको बताते चलें कि बीजेपी नेता सुशील मोदी ने 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ पटना कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि राहुल ने अपने भाषण में मोदी को चोर कहकर पूरे समुदाय का अपमान किया है।