बिहार में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आ रही है। जहां आज सुबह-सुबह ही ईडी की टीम ने छापेमारी की है। जिले के कुचायकोट थाने के बनतैल गांव में आय से अधिक सम्पति ममले में ईडी ने कार्यवाई की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोपालगंज में झारखंड के एसडीपीओ के भाई के ससुराल में ईडी की टीम ने छापेमारी की है। एसडीपीओ वर्तमान में झारखंड जिले के धनबाद में पोस्टेड हैं।
बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में रेड
जमीन से जूड़े मामले में बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में एक साथ रेड मारी गयी है। इसमें रांची के पूर्व उपायुक्त और आईएएस अधिकारी छवि रंजन के घर पर ईडी ने अपना शिकंजा कसा है। जांच एजेंसी के मुताबिक, ईडी के अधिकारी पश्चिम बंगाल में दो, बिहार में एक ठिकाने पर छानबीन कर रहे है। जबकि, रांची और जमशेदपुर में 22 ठिकानों पर रेड की जा रही है।